मुंबई, (वार्ता) अपने बेहतरीन ह्यूमर के लिए प्रसिद्ध अभिनेता परेश गनात्रा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो, ‘आपका अपना ज़ाकिर’ में शमिल हो गये हैं।
भारतीय कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज, बहुमुखी प्रतिभा के धनी ज़ाकिर खान सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर आपका अपना ज़ाकिर में मेज़बान की भूमिका निभाते हुए अपना टेलीविज़न डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ज़िंदगी के दिल छूने वाले फलसफों के साथ ह्यूमर को शामिल करते हुए, यह खुशनुमा शो दर्शकों के लिए ‘खुशियों की गारंटी है, मनोरंजन का वादा’ करता है, क्योंकि ज़ाकिर हंसी, शायरी, सेलेब्रिटीज़ के साथ व्यावहारिक इंटरव्यू और कई यादगार पलों की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करेंगे। शो में श्वेता तिवारी और ऋत्विक धनजानी सहित एक प्रतिभाशाली क्रू ज़ाकिर का साथ निभाएगा, और अब, अपने बेहतरीन ह्यूमर के लिए प्रसिद्ध अभिनेता परेश गनात्रा भी उनके साथ शामिल होंगे।
परेश गनात्रा ‘आपका अपना ज़ाकिर’ में अपनी अनूठी प्रतिभा लाते हुए, ऐसा किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके मन में केवल दो ही चीजें चलती हैं: खाना और पैसा कमाना। एक उत्कृष्ट गुजराती व्यक्तित्व को अपनाते हुए, उनका किरदार शेयर, रियल एस्टेट, बीमा और निवेश के बारे में बात करेगा। परेश गनात्रा ने कहा,मैं ‘आपका अपना ज़ाकिर’ का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। पिछले कुछ सालों में कॉमेडी में बहुत बदलाव आया है और मैं इतने सारे पहलुओं वाले एक अच्छे शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ऐसे किरदार को निभाने का अनुभव बहुत मज़ेदार है, जिसका मन हमेशा खाने और पैसे कमाने में ही लगा रहता है, और यह शो में ह्यूमर का स्पर्श जोड़ देगा। ज़ाकिर की कहानी सुनाने की शैली और ऑन-स्क्रीन एवं ऑफ़-स्क्रीन दोनों जगह एक शानदार टीम के साथ, मैं बेहतरीन अनुभव देने के वादे को पूरा करने के लिए उत्सुक है और मैं 10 अगस्त से शुरू होने वाले शो को दर्शकों के समक्ष पेश करने का इंतज़ार नहीं कर सकता!”
‘आपका अपना ज़ाकिर’ का प्रीमियर 10 अगस्त को होगा और यह हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।