० बस स्टैण्ड में सफाई और सुरक्षा के अभाव में चारो तरफ गंदगी का आलम, देखरेख को लेकर बनी बड़ी लापरवाही
नवभारत न्यूज
सीधी 7 अगस्त। जिला मुख्यालय में करोड़ों का नवनिर्मित बस स्टैण्ड आवारा मवेशियों का अड्डा बना हुआ है। बस स्टैण्ड में सफाई और सुरक्षा के अभाव में चारो तरफ गंदगी का आलम है। देखरेख के अभाव में यह बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
बताते चलें कि मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत दक्षिण करौंदिया पानी टंकी के समीप श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्जीय बस स्टैण्ड सीधी का लोकार्पण 10 दिसम्बर 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं तत्कालीन सीधी की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता में किया गया था। लोकार्पण के पश्चात महीनों नवनर्मित बस स्टैण्ड का संचालन हैण्डओव्हर नगर पालिका को न होने के पेंच में फंसा रहा। किसी तरह बस स्टैण्ड का संचालन शुरू हुआ तो अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। आरंभ में पेयजल की कोई व्यवस्था न होने पर शिकायतों का दौर चला। पेयजल की व्यवस्था होने के बाद यहां कई अन्य अव्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। जिसमें प्रमुख रूप में आवारा मवेशियों का अड्डा यात्री प्रतीक्षालय के बन जाने से काफी अव्यवस्थाएं देखी जा रही हैं। आवारा मवेशी यात्री प्रतीक्षालय में ही गोबर कर रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों का यहां समुचित ढंग से बैठना भी दूभर हो चुका है। वहीं बस स्टैण्ड की देखरेख न होने के कारण कुछ फुटपाथी व्यवसायियों द्वारा भी बस स्टैण्ड के अंंदर बने यात्री प्रतीक्षालय में अपना व्यवसाय शुरू कर दिया गया है। चर्चा के दौरान न्यू बस स्टैण्ड में उपस्थित कुछ यात्रियों ने कहा कि बस स्टैण्ड का निर्माण तो काफी शानदार किया गया है लेकिन यहां देखरेख के अभाव में चारो तरफ अव्यवस्थाएं नजर आ रही हैं। यहां तक कि कुछ नशेड़ी भी यहां आकर मौका देखकर अपनी महफिलें जमाने लगाते हैं। बस स्टैण्ड का संचालन तभी बेहतर तरीके से होगा जब यहां की देखरेख के लिये कोई स्थानीय कर्मचारी नियुक्त रहे। इसी वजह से यहां की सामग्री भी खुर्द-बुर्द हो रही है।
००
क्षतिग्रस्त हो रही नवीन बस स्टैण्ड की सामग्री
नवीन बस स्टैण्ड की सामग्री देखरेख के अभाव में लगाता क्षतिग्रस्त हो रही है। खासतौर से प्रकाश व्यवस्था के लिये जगह-जगह लगाये गये बिजली के स्विच बोर्ड तोड़े जा रहे हैं। इसका उपयोग यात्री प्रतीक्षालय में आने वाले यात्री अपने मोबाइल के चार्जिंग के लिये करते हैं। कुछ असामाजिक तत्वों के निशाने पर यहां लगाये गये बिजली के स्विच बोर्ड भी हैं। वहीं यात्रियों के पेयजल की व्यवस्था जहां की गई है वहां से टोंटियों एवं अन्य सामग्रियों को गायब किया जा रहा है।
००
नहीं खुल सका पुलिस सहायता केन्द्र
नवीन बस स्टैण्ड के संचालित होने के बाद से ही यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस सहायता केन्द्र खोलने की मांग की जा रही है। इसके लिये पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस सहायता केन्द्र का संचालन नवीन बस स्टैण्ड के अंदर नहीं हो सका। इसी वजह से असामाजिक तत्वों की धमाचौकड़ी भी बस स्टैण्ड के अंदर बनी रहती है।
००
इनका कहना है
नवीन बस स्टैण्ड में सफाई के निर्देश दे दिये गये हैं। बस स्टैण्ड में सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन नगर पालिका के एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। कल से दिन में भी एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जायेगी।
मिनी अग्रवाल
सीएमओ, नगर पालिका परिषद, सीधी
०००००००००००००००००