सलमान खान को पसंद आया अक्षय कुमार-टाइगर श्राफ की फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’ का ट्रेलर

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अक्षय कुमार-टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर में अक्षय-टाइगर जबर्दस्त एक्शन करते नजर आए हैं।
ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सलमान खान को भी फिल्म बड़े मिया छोटे मियां का ट्रेलर पसंद आया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा , ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अक्की एंड टाइगर पिक्चर के लिए बेस्ट ऑफ लक1ये बहुत बड़ी हिट होगी।
ट्रेलर बहुत बढ़िया है।
अली अब्बास जफर इस बार टाइगर और सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ना है।
उम्मीद है कि हिंदुस्तान को आप और आप को हिंदुस्तान ईदी देंगे।
सलमान खान के इस ट्वीट पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि: आप जैसा कोई भी नहीं है भाई. लव यू।

बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर ,अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन शामिल हैं।

बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर इस वर्ष 10 अप्रेल को रिलीज की जाएगी।

Next Post

हुमा कुरैशी के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बेबी डू डाई डू की शूटिंग पूरी

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्म बेबी डू डाई डू की शूटिंग पूरी हो गयी है। हुमा कुरैशी अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं। हुमा कुरैशी और उनके […]

You May Like