यादव बैंगलुरू में करेंगे उद्योगपतियों से निवेश को लेकर चर्चा

भोपाल, 07 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर मुंबई और कोयंबटूर में हुए सफल इनवेस्ट-सेशन के बाद कर्नाटक के एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में प्रसिद्ध बैंगलुरू में सात और आठ अगस्त को तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाइल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों को रेखांकित करते हुए उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। प्रदेश में निवेश के लिये इच्छुक उद्योगपतियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में एमओयू भी होंगे।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कल 8 अगस्त को होने वाले इंटरैक्टिव सत्र में एक वीडियो फिल्म ‘एडवांटेज मध्यप्रदेश’ दिखाई जाएगी, जो उद्योगपतियों को राज्य में लाभ और निवेश के अवसरों की विस्तृत जानकरी देगी। प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी अनुभव साझा किये जायेंगे। साथ ही अन्य राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे। डॉ यादव वन-टू-वन मीटिंग एवं वैश्विक क्षमता केंद्रों, आईटी और परिधान क्षेत्रों के साथ राउंड टेबल मीटिंग में उद्योगपतियों के साथ नवाचार, निवेश और विकास पर संवाद करेंगे।
इंटरैक्टिव सेशन 8 अगस्त को सुबह 11:30 बजे शुभारंभ होगा। इंफोबीन्स लिमिटेड के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ सेठी स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद जीआईएस-2025 और एडवांटेज एमपी पर वीडियों फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन, मध्यप्रदेश राघवेंद्र कुमार सिंह प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन देंगे। प्रबंधन संचालक एमपी एसईडीसी द्वारा मध्यप्रदेश में आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम सेक्टर में अवसरों विषय पर प्रजेंटेशन दिया जायेगा। प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला द्वारा मध्यप्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर और सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत मोहन कोठारी द्वारा मध्यप्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र में अवसरों पर प्रजेंटेशन दिया जायेगा। इंटरैक्टिव सेशन में एमपीएसईडीसी एवं आईईएसए के मध्य एमओयू साइन होगा।
डॉ यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। साथ ही आईटी एवं आईटीईएस सेक्टर के उद्योगपतियों और टेक्सटाईल क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 7 अगस्त को शाम को बैंगलुरू पहुँचकर राउंड टेबल मीटिंग और नेटवर्किंग डीनर पर भी उद्योगपतियों से निवेश को लेकर संवाद करेंगे।

Next Post

शहडोल कलेक्टर के नाम पर बने फर्जी व्हाट्सएप मामले की शिकायत

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 07 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर के नाम से बने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से नागरिकों से पैसे की मांग करने के मामले में पुलिस से शिकायत की गयी है। पुलिस सूत्रों […]

You May Like