नई दिल्ली 07 अगस्त (वार्ता) राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार संविधान और इसकी प्रस्तावना की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इनकी रक्षा हर कीमत पर की जाएगी।
श्री नड्डा ने सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संविधान की प्रस्तावना के साथ छेड़छाड़ करने के मुद्दे का जवाब दे रहे थे।
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार संविधान के अनुरूप काम करती है और संविधान की रक्षा करती है संविधान और प्रस्तावना के साथ छेड़छाड़ करने का प्रश्न ही नहीं उठाता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 25 जून 1975 में संविधान पर डाका डाला था। एक साथ 19 राज्यों की सरकारें बर्खास्त कर दी गई थी।
इससे पूर्व श्री खड़गे ने कहा कि एनसीईआरटी की पुस्तकों में संविधान की प्रस्तावना हटाई जा रही है।