अजय सिंह राहुल की मौजूदगी में जिला पंचायत के सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को जिला पंचायत सीईओ ने दिलाई शपथ
सिंगरौली : जिन्होंने हमें इस मंच तक पहुंचाया है और हमें अपना आशीर्वाद देकर अहम भूमिका निभाई है ऐसे सभी लोगों के सहयोग एवं साथ में मिलकर हम क्षेत्र का विकास करेंगे। उक्त बातें जिला पंचायत सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रथम सम्मिलन एवं शपथ समारोह में उपस्थित जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनम सिंह बोल रही थीं।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना-नागेन्द्र सिंह सहित सभी जिला पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह मेें नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अर्चना-नागेन्द्र सिंह ने कहा कि अब जिले में 5 वर्ष के कार्यकाल में जो भी कार्य होंगे वह पूरी ईमानदारी के साथ जनता को मिलने वाला लाभ हर हाल में जनता तक पहुंचेगा। उन्होंने अपने चितरंगी क्षेत्र के विषय मेंचर्चा करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र में आज भी बहुत सारी समस्याएं हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्य गण और मैं स्वयं एक साथ मिलकर जिले का विकास करेंगे। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राहुल ने कांग्रेस के पार्षदों,जिपं व जपं सदस्यों को किया सम्मानित आज सोमवार को बिलौंजी स्थित अटल सामुदायिक भवन में जिले के जनपद चितरंगी, देवसर एवं बैढऩ के कांग्रेस पार्टी समर्थित नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य व पार्षदों को कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की विशेष उपस्थिति मेंं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, रामशिरोमणि शाहवाल, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी,यूथ जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी सूर्या, भोले सिंह, घनश्याम पाठक, सरपंच देवेन्द्र पाठक,प्रणव पाठक, बंशमणि वर्मा सहित अन्य भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।