फिल्टर प्लांट के पास अपर लेक के जंगल में मिली लाश
श्यामला हिल्स पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल की तलाश
भोपाल, ६ अगस्त. श्यामला हिल्स इलाके में बीती रात एक युवक के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव मंगलवार दोपहर बाद फिल्टर प्लांट के पास अपर लेक के जंगल एरिया में पड़ा मिला. मृतक के सिर में भी भारी वस्तु से प्रहार करने पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाश मर्चुरी भेज दी है. मृृतक का मोबाइल फोन घटनास्थल पर नहीं मिला है. सीडीआर निकालने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आखिरी बार किन लोगों से संपर्क किया था. पुलिस के मुताबिक सरफराज खान पुत्र फिरोज खान (२५) कबीटपुरा थाना टीला जमालपुरा में रहता था और पेंटर का काम करता था. सोमवार की रात करीब १० बजे तक वह मोहल्ले में स्थित कैरम क्लब के पास देखा गया था. उसके बाद सरफराज घर नहीं पहुंचा. परिजन और दोस्त उसकी तलाश कर रहे थे. मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे श्यामला हिल्स पुलिस को सूचना मिली कि एनएसडीसी गेस्ट हाउस के पीछे फिल्टर प्लांट के नजदीक अपर लेक के जंगल में किसी युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था. उसके सिर में भारी वस्तु से प्रहार करने पर चोट के निशान मिले और पेट में बायीं तरफ चाकू के निशान थे. इस बीच परिजन दोस्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की पहचान सरफराज के रूप में कर ली. मोबाइल की सीडीआर निकाल रही पुलिस पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल फोन नहीं मिला है. सोमवार रात दस बजे के बाद वह किसके साथ निकला था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. मोबाइल की सीडीआर निकालने पर पता चल पाएगा कि आखिरी बार उसने किन लोगों से संपर्क किया था. मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसके पिता फिराज खान आटो चलाते हैं. मृतक के कुछ दोस्तों पर उसकी हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया गया है. पुलिस उन दोस्तों की तलाश कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.