– माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की तारीख की घोषणा, टाइमटेबल भी जारी.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 6 अगस्त. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने आठ महीने पहले ही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं, ताकि छात्रों को पढऩे और शिक्षकों को पढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने में सुविधा हो सकें.
बोर्ड की सचिव अनिल सुचारी के अनुसार 27 फरवरी से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त होगी, जबकि, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
मई- जून में आ सकते परिणाम
बोर्ड ने जारी डेटशीट में कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर परिणाम मई या जून 2025 में घोषित किए जाने की संभावना है. यदि किसी परीक्षार्थी या विद्यालय को परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित कोई जानकारी या सहायता की आवश्यकता है, तो वे माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. मंडल के ईमेल और वेबसाइट पर भी सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.
बॉक्स – बोर्ड ने प्राचार्यों को भेजा परीक्षा कार्यक्रम
एमपी बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम प्रदेश के सभी शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल विद्यालयों के प्राचार्यों को भेज दिया है. बोर्ड ने अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें, ताकि सभी छात्र- छात्राएं इसे आसानी से देख सकें. सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र, दिनांक, दिवस और समय को नोट कर लें. नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी समान तिथि, दिवस और समय पर आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षार्थी और शिक्षक इसे वहां से भी देख सकते हैं.