कांग्रेस के १ व ४ निर्दलीयों को जगह मिलने की उम्मीद
ग्वालियर: महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार सोमवार को मेयर इन काउंसिल की घोषणा कर सकती हैं। शुरुआत में पांच सदस्यों का शामिल होना तय है। इसमें एक कांग्रेस और चार निर्दलीय पार्षदों को शामिल किया जाएगा।कांग्रेस की ओर से वार्ड 57 के पार्षद अवधेश कौरव का नाम तय है। निर्दलीय पार्षदों में दीपक मांझी, नाथूराम ठेकेदार, आशा चौहान और सुनीता कुशवाह के नाम की भी चर्चा है।
नियमानुसार सभापति निर्वाचन के सात दिन के अंदर एमआइसी का गठन करना होता है, इसलिए सोमवार को पांच नामों की घोषणा कर दी जाएगी। बाकी के पांच नामों की घोषणा एक माह के अंदर की जाएगी। एमआइसी के गठन का अधिकार पूरी तरह से महापौर के पास रहता है, लेकिन संगठन स्तर पर भी कांग्रेस पार्षद अपनी जगह बनाने के लिए सक्रिय हैं।