महापौर के नेतृत्व में 269 से अधिक विकास कार्यो का शुभारम्भ

आत्मनिर्भर नगर निगम और समग्र विकास के 2 वर्ष पूर्ण

इंदौर:आत्मनिर्भर नगर निगम और समग्र विकास के 2 वर्ष पूर्ण पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में इंदौर की समस्त विधानसभा अंतर्गत 200 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के साथ ही 269 से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शुभारम्भ किया गया.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब मैं राजनैतिक व्यवस्थाओं में आया तो, मुझे हमारे वरिष्ठजनो के साथ ही शहर के प्रबुद्धजनो से शहर विकास में भरपुर सहयोग मिला. उनके मार्गदर्शन में मैंने बहुत कुछ सीखा और शहर के समग्र विकास के लिये बहुत कुछ किया है. कई नवाचारों के माध्यम से शहर का नाम प्रदेश व देश के पटल पर अंकित किया है.

इस परिषद के कार्यकाल में ग्रीन बाण्ड इश्यु, इंटर्नशिप विथ मेयर, योग मित्र अभियान, स्वच्छता में इंदौर सातवी बार इंदौर नंबर वन बना, पर्यावरण संरक्षण के क्रम में शहर के ग्रीनरी कवर को बढाने के किये वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम जैसे कई जनभागीदारी से शहर के नागरिकों को जोडा और इंदौर के समग्र विकास में सहयोग किया है. महापौर ने कहा कि निगम परिषद के गठन से आज तक आत्मनिर्भर नगर निगम के समग्र विकास के क्रम में नगरीय क्षेत्र की समस्त विधानसभा में नगर निगम इंदौर द्वारा लगभग 269 से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपुजन व शुभारम्भ किया गया है. इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, गोलु शुक्ला, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विन शुक्ल, अभिषेक शर्मा, निरंजन सिेह चौहान, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जैन, प्रिया डांगी, राजेश उदावत, मनीष शर्मा मामा, जीतू यादव, पूर्व विधायक श्री जीतु जीराती, क्षेत्रीय पार्षदगण, महापौर प्रतिनिधि श्री भरत पारख व अन्य उपस्थित थे.
सिरपुर ईटा भट्टा टंकी का लोकार्पण
विधानसभा 1 अंतर्गत माननीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा अंतर्गत सम्मिलित वार्डो में पूर्ण हो चुके कार्यो का भी लोकार्पण किया गया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रु. 2.63 करोड़ की लागत से निर्मित सिरपुर ईटा भट्टा टंकी का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद महेश चौधरी, भरत सिंह रघुवंशी, बरखा नितिन मालू, शिखा संदीप दुबे, संध्या यादव, राहुल जायसवाल एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे.

जलकर खातों का नियमितिकरण का अभियान
महापौर ने कहा कि शहर के समग्र विकास के क्रम में शहर के चहुंमुंखी विकास के साथ ही शहर के जलकरदाताओ के खाते में वर्ष 2022-23 तक की दर्ज बकाया राशि की 50 प्रतिशत राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर शेष बकाया राशि का समयोजन कर खातो को नियमित करने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु शहर के 100 से अधिक स्थानो पर 5 अगस्त से 24 अगस्त तक जलकर खातों का नियमितिकरण अभियान चलाया जा रहा है

Next Post

यातायात प्रबंधन में करे सहयोग, सप्ताह में एक दिन करें सायकल का उपयोगः विजयवर्गीय

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंत्री व महापौर ने किया ट्रैफिक मित्र अभियान का शुभारम्भ अभियान का लोगो, गीत, वेबसाईट व हेल्प नंबर किया लॉंच इंदौर: इदौर में यातायात प्रबंधन बेहतर बनाने के उददेश्य से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय […]

You May Like