नयी दिल्ली 05 अगस्त (वार्ता) भारतीय रेलवे ने बंगलादेश में हिंसक आंदोलन के बीच हुये तख़्तापलट के बाद हालात की संवेदनशीलता को देखते हुये कोलकाता से ढाका एवं खुलना के लिये चलने वाली चारों यात्री ट्रेन सेवायें और मालगाड़ियों का परिचालन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार कोलकाता से – मंगलवार एवं शुक्रवार और ढाका से – बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली 13109/13110 कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता से – शनिवार, सोमवार, बुधवार और ढाका से – शुक्रवार, रविवार, मंगलवार को चलने वाली 13107/13108 ढाका-कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता से – गुरुवार एवं रविवार और खुलना से – गुरुवार एवं रविवार को चलने वाली 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस तथा ढाका- न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका 13131/13132 मिताली एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि माल ढुलाई परिचालन को भी रोक दिया गया है। इस समय बंगलादेश में भारतीय रेलवे के 168 लोडेड वैगन 187 खाली वैगन हैं। इसके अलावा बंगलादेश के लिये आठ लोडेड रेक भारत में रोके गये हैं।