नवभारत न्यूज
सौंसर 5 अगस्त- शनिवार की तडके सौंसर मे कपास कारोबारी के घर हुई लाखो कि डकैती का अडतालीस घंटे बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग पाया है. डकैतो द्वारा लुटी गई तिसरी मोटरसायकल को पुलिस ने नागपुर के मॅक्स हाॅस्पीटल परिसर से बरामद किया है.गौरतलब हो कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैतो ने पडोसीयो के अलग अलग घरों से तीन मोटरसायकल भी लुटी थी इसमे से एक पुलिस ने घटनास्थल के पास से जबकी दुसरी को भोपाल हाईवे पर राजना गांव के पास से रविवार को बरामद की थी.
सौंसर एसडीओपी डीव्हीएस नागर ने बताया कि,टोल एवं अन्य जगहो पर लगे सीसीटीव्ही के खंगाले गए फुटेज मे डकैत तीन तीन की संख्या मे दो मोटरसायकल से फरार हुए है जिसमे एक नागपुर कि ओर तथा दुसरी बाईक से भोपाल हाईवे कि ओर भागने का खुलासा हुआ है.इसके अलावा पुलिस को घटना स्थल से करीब 25 फिंगर प्रींट मिले है जिसकी जांच चल रही है.
बहरहाल पुलिस के लिए यह डकैती कांड चुनौती बन गया है.वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर डकैतो को पकडने के लिए एसडीओपी डीव्हीएस नागर के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस कि पांच अलग अलग टीमें नागपुर एवं अन्य शहरो मे निशानदेही के आधार पर डकैतो को पकडने के लिए अडतालीस घंटो से खाक छान रही है. लेकीन डकैतो को कोई सुराग उनके हाथ नही लग पाया है.
एसपी ने किया घटनास्थल का निरिक्षण
छुट्टी से लौटने के बाद जिले के एसपी राजेश त्रिपाठी ने सोमवार को सौंसर पहुचकर घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया एवं पुलिस अधिकारीयो को आवशक दिशा निर्देश दिए.उन्होने पिडीत कपास करोबारी राजेन्द्र सांवल से वारदात के बारे मे सिलसिलेवार चर्चा कर पुलिस द्वारा डकैतो को पकडने के लिए किए जा रहे प्रयासो की जानकारी दी.एसपी त्रिपाठी ने पत्रकारो से चर्चा करते हूए डकैतो को पकडने मे पुलिस कि कार्यवाही से अवगत कराया.उन्होने डकैती कांड का शिघ्र खुलासा किए जाने का दांवा भी किया.