सिंगरौली : मंदसोर से उद्योगदीप बैढ़न-बलियरी में कैल्शियम कार्वाइड परिवहन करने आ रहा एक ट्रक रास्ता भटक कर गोंदवाली पहुंच गया । जहां वापस आते समय ट्रक के पलट जाने से आग लग गई और ट्रक जलकर खाक हो गया ।
बरगवां थाना के सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह चंदेल के अनुसार ट्रक वाहन क्रमांक आरजे 28 जीए 2972 मंदसोर से उद्योगदीप बैढ़न-बलियरी में कैल्शियम कार्वाइड लेकर परिवहन करने आ रहा था कि शुक्रवार को रास्ता भटक कर गोरबी तरफ जा रहा था कि बैककर वापस आते समय ट्रक गोंदवाली मुख्य मार्ग में पलट गया। कल बारिश के समय कैल्शियम में पानी जाने से आग लग गई और आज ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया ।