लंदन, 05 अगस्त (वार्ता) ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों के प्रवेश के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक अन्य होटल की इमारत में आग लगाने की कोशिश की है।
इससे पहले रविवार को प्रदर्शनकारियों ने इंग्लैंड के शहर रॉदरहैम में हॉलिडे इन एक्सप्रेस की इमारत पर हमला किया, जहां प्रवासियों को ठहराया जाता है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दंगाइयों ने दरवाजे पर आग लगा दी, खिड़कियां तोड़ दीं और पुलिस पर सामान फेंका।
स्थानीय मीडिया ने शनिवार को मैनचेस्टर, लीड्स, बेलफास्ट और अन्य शहरों सहित ब्रिटेन के कई शहरों में सैकड़ों लोगों के विरोध प्रदर्शन शुरू होने की सूचना दी।
इंग्लैंड के साउथपोर्ट में चाकू से हमला करने के बाद ब्रिटेन के कई शहरों में अवैध प्रवासियों के घुसने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये, जिसमें तीन बच्चे मारे गये।
साउथपोर्ट में 29 जुलाई को बच्चों के डांस क्लब में चाकू से किए गए हमले में तीन युवतियों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और पुलिस के साथ झड़पें हुईं, जबकि अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार चाकू मारने वाला व्यक्ति शरणार्थी था।
ब्रिटेन की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अति-दक्षिणपंथी इंग्लिश डिफेंस लीग (ईडीएल) पर विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जबकि देश के कुछ मीडिया ने रिपोर्ट किया कि दंगों के पीछे रूस का हाथ था। लंदन में रूसी दूतावास ने इन आरोपों को दृढ़ता से खारिज किया है।