सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, सुबह हुआ मर्ग कायम
जबलपुर: गढ़ा थाना क्षेत्र में एक शव रातभर बारिश में भींगता रहा। सूचना के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घंटों बाद रविवार सुबह पुलिस पहुंची जिसके बाद मर्ग कायम किया गया।
मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने बताया कि तिलवरा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी शव रातभर बारिश में भींगता रहा। सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। मेडिकल मार्केट में टपरा संचालक दीपक ने थाने जाकर भी सूचना दी लेकिन नहीं पहुंची। रविवार को सुबह पुन: सूचना दी गई जिसके बाद मर्ग कायम हुआ। इस दौरान मोक्ष सहयोगी आकाश कोरी, वीरू बर्मन, प्रशांत निषाद जीतेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।