विजयवीर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे

पेरिस (वार्ता) भारतीय निशानेबाज विजयवीर सिद्धू रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने दो चरणों के बाद कुल 583-26x का स्कोर किया जो छठे स्थान से सिर्फ दो अंक दूर हैं। केवल शीर्ष छह निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचे।

पहले चरण के बाद विजयवीर पांचवें स्थान पर रहे थे। हालांकि 92 के स्कोर ने सोमवार को होने वाली पदक स्पर्धा में जगह बना पाने की उनकी संभावनाओं को समाप्त कर दिया।

इसी तरह अनीश भानवाला चरण एक के बाद सातवें स्थान पर थे एवं चरण 2 के बाद 13वें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। उनका भी अंडर-पार स्कोर 93 था जिससे उनका फाइनल स्कोर 582-22x रहा।

इससे पहले भारतीय निशानेबाज माहेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों भी पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं की स्कीट फाइनल के लिए कट-ऑफ से चूक गईं और क्वालीफिकेशन स्पर्धा में इनका अभियान समाप्त हो गया।

मौजूदा एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता माहेश्वरी चौथे दौर के अंत तक पदक की दावेदारी थीं। हालांकि अंतिम राउंड में तीन चूक के बाद 22/25 का स्कोर बनाकर वह कुल 118/125 के साथ 14वें स्थान पर रहीं।

हालांकि रायजा ने पहले दिन की कमी की भरपाई कर ली लेकिन यह उन्हें क्वालिफिकेशन स्टैंडिंग में शीर्ष 20 में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। वह 113/125 के स्कोर के साथ 23वें स्थान पर रहीं।

केवल शीर्ष छह निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचे।

Next Post

जोकोविच ने अल्कराज को हराकर जीता टेनिस में पुरुष एकल का खिताब

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा में स्पेन के कार्लोस अल्कराज को हराकर खिताब अपने नाम किया। आज यहां दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में नोवाक ने अल्कराज […]

You May Like