सोने चांदी के जेवरात नगदी ले गए चोर
जबलपुर: विजय नगर थाना अंतर्गत रामेश्वरम कालोनी एम आर फोर रोड में वेटनरी कालेज जबलपुर के असिस्टेण्ट प्रोफेसर के सूने घर में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपए पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक डाक्टर प्रगति पटैल 37 वर्ष निवासी रामेश्वरम कालोनी एम आर फोर रोड ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह वेटनरी कालेज जबलपुर में असिस्टेण्ट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है।
29 जुलाई को दोपहर लगभग 12-30 बजे स्वास्थ्य खराब होने से अपनी मां के साथ मायके जसूजा सिटी धनवंतरी गयी थी उसके पति उस समय नागपुर में थे सास ससुर पेतृक गांव नकटुआ मगरधा जिला नरसिंहपुर गये थे घर पर कोई नहीं था। 2 अगस्त को रात लगभग 9 बजे उसके सास ससुर नरसिंहपुर से वापस आये देखा मेन गेट का ताला लगा था अंदर जाकर देखा दरवाजे का ताला टूटा था अंदर देखा दरवाजे का ताला टूटा था अंदर सामान बिखरा पड़ा था जेवरात नगदी रूपए गायब थे।