बोलेरो मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में युवक की मौत,अधेड़ महिला की जहर खाने से मौत,पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर: विगत दो दिनों के मध्य कोतवाली थाना अनूपपुर एवं जिला चिकित्सालय में एक्सीडेंट एवं जहर खाने से एक युवक एवं एक अधेड महिला की मौत हो गई है,घटना की सूचना पर पुलिस जांच कऱ रही है।जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम खजूरवार निवासी 45 वर्षीय महिला शांतिबाई पति रामगोपाल चौधरी की अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ खा लेने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई।

ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों के उपस्थिति में पंचनामा, पी एम की कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करने के बाद घटना की डायरी अमरकंटक थाना को प्रेषित की है। मंगलवार की दोपहर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सकरा गांव में वकाननदी के पास मोटरसाइकिल एपी 65 जेडबी 0274 से सकरा की ओर आ रहे दो युवक एक बोलेरो वाहन एमपी 65 बीबी 0242 बोलेरो वाहन के चालक द्वारा तेज गति से चलाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 20 वर्षीय युवक शनी सिंह पिता गणेश सिंह निवासी गोलद्दाटोला सकरा की मृत्यु हो गई वहीं दूसरा युवक अजय सिंह पिता हेमराज सिंह उम्र 19 वर्ष को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

घटना की जानकारी द्वारा हंड्रेड डायल पुलिस को दिए जाने पर आरक्षक सत्यम गौतम तथा पायलट जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर देख-रेख करते हुए कोतवाली थाना को सूचित किया जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मृत युवक के शव का पंचनामा करने बाद जिला अस्पताल में पी,एम,की कार्यवाही कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु मृतक के शव को परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की,पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन को जप्त की किया गया।

Next Post

सिविल एविएशन की ट्रेनिंग देने वाला देश का पहला शैक्षणिक संस्थान होगा एमआईटीएस

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंस (एमआईटीएस) ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) से जुड़े कोर्सों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) और एमआईटीएस ग्वालियर के बीच एमओयू […]

You May Like