नवभारत न्यूज
सेमरिया 2 अगस्त।पुलिस चौकी बम्हनी अंतर्गत देवगढ़ गांव में घर के पास निरीह गाय एवं बछिया के चले जाने पर आरोपी इतना तैस में आया कि कुल्हाड़ी से गाय के पीठ एवं बछिया के मुंह में हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आशीष पाण्डेय ने बम्हनी पुलिस चौकी में रिपोर्ट किया कि 16 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे वह सीधी काम पर आए हुए थे। शाम करीब 7 बजे उसकी मां ने सूचना दिया कि गाय एवं बछिया घर के पास चर रही थीं तभी शाम करीब 5 बजे मनोज तिवारी आया और गाली गलौच करते हुए हांथ में लिए टांगी से गाय व बछिया पर हमला कर दिया। टांगी लगने से गाय की पीठ पर भारी जखम हो गया है एवं बछिया का जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 325 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।