गंदगी से भूरी टेकरी के मल्टीवासी परेशान
इंदौर: मजदूर वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए नगर निगम द्वारा सुनिश्चित जगह पर मल्टी बनाकर उन्हें वह शिफ्ट किया गया लेकिन कई तरह की असुविधाओं के चलते मल्टी रहवासी परेशान होते हैं.भूरी टेकरी की सरकारी जमीन पर तकरीबन ढाई सौ परिवार अपने कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे थे. आवास योजना के तहत इस स्थान पर मल्टी बनाई गई और यहां रह रहे लोगों को इसी मल्टी के फ्लैटों में शिफ्ट कर दिया गया.
इनके साथ ही शहर के कई क्षेत्रों से झुग्गीवासियों को भी इन मल्टियों में फ्लैट दिए गए तकरीबन 64 फ्लैट मौजूद है और इसमें की 13 मल्टियां इस स्थान पर बनाई गई है यानि की 832 परिवार यहां पर निवास कर रहे हैं. यहां पर कई तरह की असुविधाएं लोगों को झेलना पड़ रही है. सिर्फ कचरा संग्रहण की बात करें तो एक तरफ नगर निगम डोर टू डोर कचरा संग्रहण अभियान को अव्वल दर्जे पर बताती है वहीं दूसरी तरफ भूरी टेकरी की इन मल्टियों से नियमित समय से कचरा संग्रह नहीं किया जा रहा. डोर टू डोर उठने वाला कचरा घरों में ही रखा रहता है जिससे मच्छर, मक्खी पनप रहे हैं. लापरवाही और गंदगी के कारण मल्टीवासी परेशान है.
इनका कहना है
शुरू-शुरू में पहले रोज छोटी कचरा गाड़ी आती थी फिर धीरे-धीरे वहां बंद हो गई. अब सभी को बाहर बने मल्टियों के मुख्य द्वार पर कचरा फेंकने जाना पड़ता है.
– धीरू सिंह मंडलोई
दो-तीन दिन छोड़कर कचरा गाड़ी कचरा लेने आती है. जिस वजह से घर में ही कचरा रखना पड़ता है जिससे बीमारी घर में रहती है सभी के परिवार में बच्चे हैं.
– शानू चौहान
जगह अच्छी है फ्लैट अच्छे बनाए गए. नीचे खुली जगह है डोर टू डोर कचरे के लिए थोड़ी समस्या है. समय के साथ नियमित कचरा वाहन आए तो कोई दिक्कत नहीं है.
– विपिन विश्वकर्मा