जुलाई में जीएसटी राजस्व 1.82 लाख करोड़

नयी दिल्ली, (वार्ता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष में जुलाई महीने में1.82 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के 1.65 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी निदेशालय द्वारा आज जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार रिफंड के बाद जुलाई 2024 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 165793 करोड़ रुपये रहा है जो जुलाई 2023 के शुद्ध संग्रह 144897 से 14.4 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी के आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2024 में कुल जीएसटी संग्रह 182075 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सीजीटी 32386 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 40289 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 96447 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर संग्रहित 47009 करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके साथ ही जीएसटी क्षतिपूर्ति कर के तौर पर 12953 करोड़ रुपये, जिसमें आयात पर संग्रहित 1029 करोड़ रुपये भी शामिल है।

Next Post

बॉलीवुड सितारों ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में तीसरा पदक जीतने पर स्वपिनल कुसाले को बधाई दी

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड सितारों ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में तीसरा पदक जीतने पर स्वपिनल कुसाले को बधाई दी है। भारतीय निशानेबाज स्वपिनल कुसाले ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री […]

You May Like