डिजी यात्रा ऐप को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा: नायडू

नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि हवाई अड्डे पर प्रवेश के लिए लाइनों से बचने के वास्ते डिजी यात्रा ऐप को और बेहतर बनाने और अधिक से अधिक हवाई अड्डों पर इसे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री नायडू ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में 15 हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा ऐप संचालित किया जा रहा है। बारह हवाई अड्डों पर जल्द इसे शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि 30 से 40 हवाई अड्डों में डिजी यात्रा ऐप की सुविधा शुरू हो जाने के बाद यात्रा करने वाले करीब 90 प्रतिशत यात्री इसकी सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि डिजी यात्रा ऐप में किसी प्रकार की निजता का हनन नहीं हो रहा है। यह ऐप यात्रा करने वाले के यात्री के स्मार्ट फोन में होता है, जिससे किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है।

Next Post

वियतनाम के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। वियतनाम के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-वियतनाम संबंध घनिष्ठ […]

You May Like