नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि हवाई अड्डे पर प्रवेश के लिए लाइनों से बचने के वास्ते डिजी यात्रा ऐप को और बेहतर बनाने और अधिक से अधिक हवाई अड्डों पर इसे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री नायडू ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश में 15 हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा ऐप संचालित किया जा रहा है। बारह हवाई अड्डों पर जल्द इसे शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि 30 से 40 हवाई अड्डों में डिजी यात्रा ऐप की सुविधा शुरू हो जाने के बाद यात्रा करने वाले करीब 90 प्रतिशत यात्री इसकी सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि डिजी यात्रा ऐप में किसी प्रकार की निजता का हनन नहीं हो रहा है। यह ऐप यात्रा करने वाले के यात्री के स्मार्ट फोन में होता है, जिससे किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है।