यूजीआरओ कैपिटल का तिमाही मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई (वार्ता) निजी क्षेत्र गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) यूजीआरओ कैपिटल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 25.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 30.4 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 30.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 25.2 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसकी शुद्ध आय 125.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 165.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

यूजीआरओ कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शचींद्र नाथ ने कहा, “यूजीआरओ कैपिटल में हमने वित्त वर्ष 2025 के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं और हम एमएसएमई ऋण देने में अपने फुटप्रिंट को नया रूप देने और विस्तारित करने के लिए तैयार हैं। हमारी हालिया रेटिंग अपग्रेड एमएसएमई की विकास आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए हमारे अथक समर्पण को रेखांकित करती है और हमारे कारोबार के मूल सिद्धांतों की मजबूती को दर्शाती है।”

Next Post

तालाबों के संरक्षण से लेकर चुनाव लड़ने की उम्र घटाने तक के मुद्दे उठे राज्यसभा में

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) राज्यसभा में गुरुवार को सदस्योंं ने शून्यकाल के दौरान बिहार में एकलव्य विद्यालयों की हालत से लेकर तालाबों के संरक्षण, चुनाव लड़ने की उम्र घटाने और बैंकों के क्रेडिट कार्ड बंद करने […]

You May Like