एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से 59 लोगों की मौत

नयी दिल्ली 01 अगस्त (वार्ता) देश में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के 148 मामले सामने आये हैं, जिनमें 59 रोगियों की मृत्यु हो गई है और 51 में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि 19 जुलाई से एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के दैनिक रिपोर्ट किए गये नये मामलों में गिरावट हो रही है। जून के आरंभ से ही 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में गुजरात से एईएस के मामले सामने आए हैं। बुधवार तक 148 एईएस मामले सामने आये हैं। इनमें गुजरात के 24 जिलों से 140, मध्य प्रदेश से चार , राजस्थान से तीन और महाराष्ट्र से एक मामला दर्ज किया गया है। इससे प्रभावित 59 लोगों की मृत्यु हो गई है और 51 मामलों में चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ने स्थिति की समीक्षा की है। मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम इकाइयां और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय एनआईवी, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र ने समीक्षा बैठक में भाग लिया।

Next Post

अजीब लेकिन सच: बहुत अधिक पानी पीने से हो सकती है मौत

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 01 अगस्त (वार्ता) संस्कृत का सुप्रसिद्ध लघु सूत्र है ‘अति सर्वत्र वर्जयेत्’ यानी अति करने से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि अति का परिणाम हमेशा हानिकारक होता है और इसी को ध्यान में रखकर वैज्ञानिकों ने […]

You May Like