नयी दिल्ली, 31 जुलाई (वार्ता) अदाणी उद्योग समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में जन-धन की भारी क्षति पर गहरा दु:ख प्रकट किया और राहत एवं बचाव कार्य में मदद के लिए राज्य के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पांच करोड़ रुपये के अंशदान की घोषणा की है।
श्री अदाणी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बुधवार को एक पोस्ट में वायनाड की त्रासदी में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि अदाणी समूह इस संकट की घड़ी में केरल सरकार और वहां के लोगों के साथ खड़ा है।
श्री अदाणी ने कहा है कि इस संकट में राज्य की मदद के लिए, ‘‘हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में विनम्रतापूर्वक पांच करोड़ रुपये का अंशदान करते हैं।’’