चट्टानों में दबा मिला मासूम का शव, आरोपी हिरासत में

*हत्या की आशंका*

ग्वालियर। 13 साल के लडक़े की हत्या कर दी गई। लडक़ा सोमवार से लापता था। गत देर शाम शव तिघरा बांध से डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ पर चट्टानों में दबा मिला। सिर में गहरी चोट है, पास ही खून से सना नुकीला पत्थर पड़ा था। बुधवार को शिनाख्त हुई।

लडक़े की मां ने उनकी बेटी पर गंदी नजर रखने वाले एक युवक पर हत्या का शक जताया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने गोली से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

तिघरा के जंगल से एक चरवाहा मंगलवार देर शाम बकरियां लेकर लौट रहा था। पहाड़ पर चट्टानों के बीच उसे एक हाथ निकला हुआ दिखा। वह पास पहुंचा तो अंदर एक बच्चे का शव पत्थरों से दबा हुआ था। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शुरुआती जांच में ही यह साफ हो गया था कि बच्चे की हत्या की गई है, क्योंकि पास ही एक खून से सना नुकीला पत्थर मिला। इस पर बच्चे के सिर के बाल लगे हुए थे।

पुलिस ने पता किया तो जानकारी मिली कि तीन से चार दिन में दो बच्चे लापता हुए हैं। जब उनके परिजन को पुलिस ने स्पॉट पर बच्चे का शव दिखाया तो मोतीझील की रहने वालीं कमलेश राजपूत ने मृतक को अपना बेटा हेम राजपूत बताया।

कमलेश ने बताया कि बेटा सावन के दूसरे सोमवार 29 जुलाई को सुबह 10 बजे गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए घर से निकला था। उन्होंने खुद उसे 24 नंबर टेंपो में बैठाया था। वापस नहीं लौटने पर उसे तलाश, बाद में पुरानी छावनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। कमलेश के पति अशोक राजपूत का निधन हो चुका है।

कमलेश ने बताया कि उनका बेटा हेम राजपूत पढ़ाई लिखाई नहीं करता था। उनकी आर्थिक हालात बेहद खराब है। सोमवार को ही दोपहर 3 बजे एक अनजान नंबर से मेरे फोन पर उसका कॉल आया था। उसने बताया था कि वह पहाड़ी पर है। उससे ज्यादा बात नहीं हो पाई थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें शिवम कुशवाह पर शक है। वह बेटी पर गंदी नजर रखता है। शादी के लिए दबाव डाल रहा था। उसने मुझे और बेटी को गोली से उड़ाने की धमकी भी दी थी। उसे समझाया था। उसकी वजह से ही पहाडिय़ा से घर छोडक़र हम मोतीझील में रहने आ गए थे। जब बेटे को तलाश रही थी, तो शिवम ने मेरा मोबाइल लेकर उस अनजान नंबर को डिलीट कर दिया था, जिस नंबर से बेटे ने आखिरी बार मुझे कॉल किया था।

इस मामले में तिघरा थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Post

वायु सेवा की उज्जैन के लिए उड़ान रविवार को

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। यात्रियों […]

You May Like