बंगलादेश ने आरक्षण सुधार आंदोलन में लोगों की मौत पर मनाया शोक दिवस

ढाका, 31 जुलाई (वार्ता) बंगलादेश ने राष्ट्रव्यापी आरक्षण सुधार विरोध प्रदर्शनों के दौरान जान गंवाने वाले 150 से अधिक लोगों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आंदोलन में मरने वालों की संख्या की पहली आधिकारिक पुष्टि भी हुयी।

शोक के तौर पर लोगों ने काले बैज पहने और मस्जिदों में नमाज अदा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के लिए मस्जिद, चर्च और मंदिरों में प्रार्थनाएं भी की गईं।

इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने छह कोटा सुधार प्रदर्शनकारियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की।

Next Post

सूर्यकुमार के साहसिक निर्णय से मिली जीत: वॉशिंगटन

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पल्लेकल 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के साथ हुये तीसरे टी-20 मैच को लेकर कहा कप्तान सूर्यकुमार यादव के साहसिक निर्णय से टीम को जीत मिली। मंगलवार की रात हुये […]

You May Like