पेरिस (वार्ता) भारतीय तीरंदाज भजन कौर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 मैच में मंगलवार को इंडोनेशिया की सईफा नूरफीफा कमल के खिलाफ 7-3 से जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंच गई है।
आज यहां हुई स्पर्धा में इंडोनेशियाई तीरंदाज ने दो सेटों के बाद 3-1 की बढ़त ले ली, लेकिन भजन ने लेस इनवैलिड्स में लगातार तीन सेट जीतकर वापसी की।
इससे पहले अंकिता भकत राउंड ऑफ 64 में बाहर हो गई थीं। 26 वर्षीय 11वीं रैंकिंग वाली भकत पोलैंड की 54वीं रैंकिंग वाली वियोलेटा मैसजोर से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।