सात दिन बाद टूटी बादलों की खामोशी, हुई झमाझम बारिश

बारिश से सड़कें लबालब, आवागमन बाधित

ग्वालियर। ग्वालियर में पिछले सात दिन से धूप, उमस और सूखी गर्मी से बेहाल लोगों को मंगलवार को राहत मिली। हालांकि बारिश से सड़कें लबालब हो गईं जिससे आवागमन बाधित हुआ। कई स्थानों पर घरों में पानी भरने से भी लोगों को असुविधा हुई।

आज एक बार फिर झमाझम बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे। दोपहर होते-होते हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। शाम को 4 बजे बाद झमाझम बारिश का दौर आया। बादलों ने खामोशी तोड़ी तो धूप के तेवर कम हो गए। मौसम सुहाना हुआ तो उमस भरी चिपचिपी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग का कहना कि कल 31 जुलाई को एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिस कारण एक से चार अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना है।

ग्वालियर में इस सीजन में अभी तक 452.1 एमएम बारिश हो चुकी है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान भी 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा, पर बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। ग्वालियर में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल मंडरा रहा। लग रहा था कि शायद यह आज बारिश करके जाएं और ऐसा ही हुआ। दोपहर बाद से रुक-रुक कर शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर अचानक शाम को तेज बारिश में बदल गया। सात दिन बाद आई बारिश का मजा लेने के लिए लोग सड़कों पर भी निकल आए। बारिश के बाद ग्वालियर शहर के आसपास के पहाड़ी झरने फिर बहने लगे। पिछले सात दिन से लगातार तापमान और गर्मी बढ़ती जा रही थी। लोग परेशान थे घर से बाहर निकलते ही उमस बेहाल कर रही थी, पर मंगलवार एक बार फिर राहत लेकर आया।

*अगले 48 घंटे अच्छी बारिश के आसार*

इससे पहले पिछले मंगलवार को सुबह तेज बारिश हुई थी और उसके बाद दिनभर रिमझिम बारिश होती रही थी। मौसम विभाग के अनुसार एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 31 जुलाई को यह सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसका असर 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच अच्छी बारिश के रूप में देखने को मिलेगा। इस नए सिस्टम से मध्य के उत्तरी-पश्चिमी भाग में बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी।

Next Post

चित्रकूट की पुरातात्विक, प्राकृतिक,सांस्कृतिक विरासत व जैव विविधता पर केंद्रीत तीन दिवसीय कार्यशाला

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे शुभारंभ सतना।चित्रकूट में सम्भावित यूनेस्को जियोपार्क की स्थापना हेतु आई आई टी कानपुर और दिन दयाल संस्थान संयुक्त रूप से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. इसमें देश के कई […]

You May Like