मिडघाट रेल्वे लाइन बुधनी से रेस्क्यू कर लाये गये बाघ शावक की मृत्यु

भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) ट्रेन दुर्घटना में अत्यंत गंभीर रूप से घायल दो बाघ शावकों को 16 जुलाई को मिडघाट रेल्वे लाइन बुधनी से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। इन दोनों बाघ शावकों में से एक बाघ शावक जो कि रेस्क्यू के दिन से ही भोजन नहीं ले रहा था कि आज सुबह मृत्यु हो गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार दोनों बाघ शावकों का वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सक दल द्वारा 17 जुलाई को विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण एवं एक्सरे किया गया था। तदनुसार वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा विषय विशेषज्ञों से परामर्श कर सतत उपचार किया जा रहा था। दूसरे घायल बाघ शावक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि वह अल्प मात्रा में भोजन ले रहा है एवं उसको सतत निगरानी में रखा जाकर उपचार जारी है। परन्तु उसका भी पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा है एवं उसकी स्थिति में भी वांछित सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है।

मृत बाघ शावक का पोस्टमार्टम डॉ अतुल गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, डॉ रजत कुलकर्णी वाईल्ड लाईफ एसओएस वन विहार एवं डॉ प्रशात देशमुख, वाईल्डलाईफ कजर्वेशन ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पोस्टमार्टम उपरांत मृत बाघ शावक का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वरिष्ठ अधिकारियों एव अन्य उपस्थिति उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों के समक्ष नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया गया।

 

Next Post

यह सौगात भी दी महापौर ने

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ई – रिक्शा चालकों को मुफ्त चार्जिंग स्टेशन,शहर 150 चौराहे पर फ्री वायफाई , लीज दस्तावेज डिजिटल, निगम का डिजिटल एप, टीडीआर बेचने का प्रावधान, 29 गांव में नजूल की जमीन पर स्ववित्त […]

You May Like