कैदियों को हुनरमंद बनाने दिया व्यावसायिक प्रशिक्षण

खरगोन। कैदियों को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से टेमला रोड़ स्थित जिला जेल में मंगलवार को मारुति आईटीआई कॉलेज प्रबंधन ने व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया। यहां प्रशिक्षण अधिकारी लालाराम वर्मा एवं कॉलेज प्राचार्य दुर्गेश चौधरी ने लगभग 100 कैदियों को प्रशिक्षण दिया, जिससे कि वे जेल से रिहा होने के बाद स्वयं का रोजगार कर अपना जीवन यापन आसानी से कर सके। इस प्रकार का व्यवसायिक प्रशिक्षण जेल में पहली बार दिया गया बंदियों ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिक कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही सीलिंग फैन वाइंडिंग, बोर्ड वायरिंग, घर की वायरिंग, ट्रांसफार्मर, वोल्ट, वॉट, एवं ऐंपियर के बारे में समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने कैदियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्राचार्य चौधरी ने कहा कि जब-जब ऐसे आयोजन होंगे, वह आमंत्रित करने पर अपनी सेवाएं अवश्य देंगे। इस दौरान जेल अधीक्षक वीबी प्रसाद, उपअधीक्षक सुभद्रा ठाकुर और जेल शिक्षक सुरेंद्र गाडगे उपस्थित थे। जेल अधीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैदियों के लिए बेहद कारगर साबित होगा। जेल से रिहा होने के बाद उन्हें रोजगार तलाशने की जरुरत नही रहेगी वे हुनरमंद होने से आसानी से रोजगार हासिल कर सकेंगे।

Next Post

राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं – संभागायुक्त श्री गुप्ता संभागायुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश नीमच। राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर 24 घण्टे के अंदर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करवाएं, यदि पटवारियों […]

You May Like