लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ रहा कुंडालिया डेम का जल स्तर

मौसम विभाग ने बुधवार तक अच्छी बारिश की संभावना जताई

 

नलखेड़ा, 29 जुलाई. आगर-मालवा जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. शनिवार सुबह से जारी हुई बारिश का कम सोमवार को भी जारी था. कभी कम तो कभी तेज बारिश होती रही. लगातार बारिश होने से किसानों के कुछ खेतों में पानी भी भर गया है. इधर, बारिश से अब जलस्रोतों में आवक का दौर भी शुरू हो गया है.

शनिवार शाम से लगातार हो रही बारिश से कुंडलिया डेम में भी जलस्तर बढ़ा है. बारिश की वजह से नदी-तालाबों और डेम में भी लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. आज भी आगर-मालवा जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया. बारिश की वजह से कुंडलिया डेम में जलस्तर लगातार तेज बारिश के कारण डेम का वाटर लेवल भी 393.75 मीटर से 395.35 मीटर तक पहुंच गया. वहीं क्षेत्र तेज बारिश के कारण लखुंदर नदी का भी जलस्तर बढ़ा है.

जलमग्न हो गए घाट….

मां बगलामुखी मंदिर के पीछे बने घाट भी जलमग्न हो गए. वहीं बुधवार तक अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. नदी-नाले उफान पर होने से प्रशासन ने अपील की है कि यदि कहीं भी पुल पर पानी हो, तो उसे पार न करें. बारिश के दौरान जिले के पुल-पुलिया एवं रपटों पर पानी रहने के दौरान वाहनों का आवागमन बंद किया जाए. इसके लिए कोटवार व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. बंद करने के बाद भी वाहनों का आवागमन करने पर संबंधित वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

 

सेल्फी लेने से बचें लोग

वर्तमान में लोग नदी व डेम पर सेल्फी लेने या फिर रील बनाने लगते हैं. कई बार उनकी यह हरकत जानलेवा साबित हो जाती है. जहां पानी का बहाव तेज हो, वहां भूलकर भी यह गलती न करें. नदी या नालों के किनारे से भी सोच समझकर ही निकलें.

Next Post

लोकायुक्त को देख खेत में भागा रिश्वतखोर पटवारी, खेत से पकड़ा

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 29 जुलाई. शहर के वार्ड क्रमांक 28 ईदगाह रोड पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. फरियादी से पटवारी ने 45 हजार रुपए की मांग की […]

You May Like