बेहरी -क्षेत्र से जुड़ी पाच पंचायतो के किसानों को खेती के लिए खाद बागली तहसील में संचालित सहकारी संस्था बेहरी सहकारी संस्था से मिलता है। बेहरी सहकारी संस्था एकमात्र ऐसी सहकारी संस्था है। जिस पर निर्भर पर 50% कृषक आदिवासी समुदाय से आते हैं। इस संस्था से जुड़े 1000 किसान यहीं से खरीफ एवं रबी फसल के लिए खाद लेते हैं। वर्तमान में सोयाबीन सहित अन्य खरीफ फसल 30 से 35 दिन की हो गई है। जिसमें खाद की अति आवश्यकता है। किसान सोमवार को भी सुबह से लंबी लाइन लगाकर बेहरी सहकारी संस्था परिसर में बैठे नजर आये हैं। लेकिन संस्था प्रभारी है। कि सहकारी संस्था खोलने की ओर ध्यान नहीं दे रहे। शनिवार रविवार छुट्टी का दिन होने के बाद सोमवार को भी किसान रास्ता देखते रहे लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति सहकारी संस्था खोलना नहीं आया और ना ही खाद का वितरण हो पाया। । इस संबंध मे संस्था प्रभारी राधेश्याम चौधरी ने बताया मशीन बंद होने से पिछले शुक्रवार से आज तक खाद वितरण नहीं हो पा रहा है इस संबंध में सहकारी बैंक के प्रबंधक प्रदीप पाठक ने बताया कि पहले थम्स दूसरे सेक्रेटरी के नाम से खाद्य वितरण होता था अब प्रभारी शेखावाटी के नाम से थम्स से चालू होगा तभी खाद वितरण होगा। इसी सहकारी संस्था में पिछले सप्ताह बागली विधायक स्वयं चक निरीक्षण करने आए थे और सभी जवाबदारों को हिदायत दी थी कि किसान का सीजन चल रहा है इसलिए किसी को परेशान नहीं करें और अतिरिक्त समय में भी संस्था को खोलकर खाद्य वितरण करें। लेकिन उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया यहां की स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है।
You May Like
-
5 months ago
मूवी देखकर लौट रही युवती पर ब्लेड से हमला
-
7 months ago
जिंसों में टिकाव