जॉच में कमियां मिलने पर होटल की बुकिंग पर लगाई रोक

राऊ क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों की जांच
अग्नि शमन यंत्रो, सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा मापदंड जांचे

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा भवनों और संस्थानों में अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की जॉच की जा रही है. यह जांच संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के मार्गदर्शन में हो रही है. इस तारतम्य में आज राऊ एसडीएम विनोद राठौड़ , तहसीलदार नारायण नांदेडा एवं नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर द्वारा अग्नि शमन यंत्रो, सुरक्षा उपकरणों एवं फायर सेफ्टी की सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों की जांच की गई.फायर सुरक्षा के संबंध में होटल सेंसेशन रेती मंडी चौराहा राऊ की जॉच की गई, जिसमें पाया गया कि होटल में फायर सुरक्षा उपकरण के तहत मात्र 2 फायर एक्सटिंगसुर थे वो भी आउटडेटेड होकर कार्य नहीं कर रहे थे.

होटल में आग बुझाने के लिए कोई हाईड्रेंट सिस्टम नही पाया गया. होटल द्वारा पेंट हाउस भी बिना अनुमति के बना रखा है. होटल द्वारा पूरा एमओएस कवर कर रखा है, पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है. होटल के पास ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट और सीसी सर्टिफिकेट नहीं था. फायर एनओसी नहीं थी. इस कारण होटल में बुकिंग पर रोक लगाई गयी. इस होटल में 7 दिन का समय अग्नि सुरक्षा प्रबंध के लिए दिया गया साथ ही अगले 7 दिवस में अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये.
कल्याण माल की भी जांच
कल्याण मॉल रेती मंडी चौराहा इंदौर की जाँच की गई. मापदंड अनुसार सभी उपकरण और उनका प्रमाणन पाया गया. इस संबंध में मौके पर जॉच कर उपकरण चलवाये गए. सभी उपकरण अद्यतन एवं कार्यरत है।

Next Post

भिंड में जबरिया ढंग से रंग डालने पर विवाद ने हिंसा का रूप लिया

Tue Mar 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: भिंड में होली खेलने को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस मौके पर डेरा जमाए है ताकि स्थिति काबू में रहे। जबरिया ढंग से रंग डालने पर विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। […]

You May Like