जनता की सेवा के लिए सिस्टम से काम आवश्यकः विजयवर्गीय

मंत्री और महापौर ने हैकथॉन के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

 

इंदौर. जनता की इच्छा व सेवा के लिए सिस्टम के माध्यम से काम किया जाता है. यह आवश्यक है. इसके साथ ही सिस्टम फेल हो तो उसका भी अल्टरनेट सिस्टम होना चाहिए, इसीलिए चिंतन मंथन लगातार चलते रहना चाहिए. मैं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इस नवाचार और नए प्रयोग के लिए धन्यवाद देता हूं.

यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही. वे

आनंद मोहन माथुर सभागृह में प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थिति थे. समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृति किया गया. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा अवसर नहीं देखा जहां पर नौजवान पीढ़ी के लिए आज कुछ अवसर मिला है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इसका भरपूर लाभ उठाइए और देश को ताकतवर बनाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान करिए. लगातार सोचते रहिए लगातार चिंतन करते रहिए. इस अवसर पर प्रभारी राजेश उदावत, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, नंद किशोर पहाड़िया, जीतू यादव, निरंजन सिंह चौहान, सौम्या जैन, संदीप जैन आईआईटी, पार्षद पूजा पाटीदार, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा आदि उपस्थित थे. साथ ही विभिन्न शहरो के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञ एवं अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में विजेताओं का पुरस्कृत किया गया.

 

डिजिटाइजेशन लोकतंत्र की संजीवनीः कश्यप

मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयास है और इंदौर में अब अभिनव प्रयासों के लिए जाना जाने लगा है. आज के इस आयोजन के में युवाओं को जोडा¸ गया है. महापौर द्वारा डिजिटलाइजेशन कैसे हो देश के युवाओं को कैसे आगे लाया जाए इसका प्रयोग किया है. पंचायतों से नगर पंचायतों से लेकर डिटिटलाइजेशन की जरूरत है. डिजिटलाइजेशन से ही भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सकती है. डिजिटाइजेशन लोकतंत्र की संजीवनी है.

 

मंथन से नई सोच निकलती हैः सिलावट

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर जब भी कुछ करता है अद्भुत करता है अकल्पनीय करता है. मंथन में एक नई सोच निकलती है नया विचार निकलता है जब जब परिवर्तन् आया है युवा शक्ति के द्वारा आया है। इंदौर राष्ट्र को प्रेरणा देगा ये जो मंथन हुआ है ये बेकार नहीं जाएगा. इनके विचारों का मध्य प्रदेश के विकास में कैसे प्रयोग करें इसका भी चिंतन करना होगा.

 

नगरीय निकायों का डिजिटाइजेशन जरूरीः महापौर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा नगर निगम को डिवीजन बनाने के क्रम में तीन दिवसीय हैकथान प्रतियोगिता में 79 टीम्स जिनमें 13 यूनिवर्सिटी, 18 से ज्यादा स्टेट और इंदौर की टीम को मिलाकर डिजिटल इंदौर में अपना सहयोग दिया गया है. महापौर ने कहा कि दुनिया बहुत आगे चली गई है. 2050 के बाद की दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड होगी. कोई भी अर्बन लोकल बॉडी, कोई नगरीय निकाय जो 3 टायर गवर्निंग सिस्टम की सबसे मजबूत कड़ी है वह यदि डिजिटाइजेशन में पीछे होगी तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विजन सही अर्थों में लोगों तक नहीं पहुंचेगा. इसलिए नगरीय निकायों का 100 परसेंट डिजिटाइजेशन और वह भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होना जरूरी है. देश का सबसे साफ शहर सबसे स्मार्ट शहर और डिजिटलाइजेशन में भी नंबर वन हो क्योंकि एक ऐसी फील्ड थी जिसमें इंदौर थोड़ा पीछे था.

Next Post

शाजापुर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर : रविवार रात को एक घंटे हुई जोरदार बारिश के चलते घरों और दुकानों में पानी भर गया। घरों और दुकानों में भरे हुए पानी को निकालने की कवायद में जुटे रहे लोग। शहर की सड़कों […]

You May Like