कॉम्बिंग गश्त: 461 वारंटी पकड़े गए रातभर चली गुंडे-बदमाशों की धरपकड़

जबलपुर। गुंडे-बदमाशों पर शिकंजा कसने शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की।  रातभर धरपकड़ चली। इस दौरान  कई वर्षों से फरार मामलों के 461 वारंटी पकड़े गए। अवैध शराब  कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर 64 लीटर कच्ची एवं 236 पाव देशी, विदेशी शराब की गयी जप्त की गई। इसके अलावा 5 आरोपियों को 5 चाकू के साथ पकड़ा गया। कॉम्बिग गश्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। गश्त  पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर की गई।

Next Post

इमारती सागोन लकड़ी सहित ट्रेक्टर पकड़ा।

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कन्नोद – रात्रि क़रीबन नो बजे एक ट्रेक्टर ईमारतीं सागोन लकड़ी ले जाते हुए वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर पीछा कर कन्नोद सतवास रोड पर ग्राम अम्बाडा के पास रोका जिसमें सागोन लकड़ी थी l […]

You May Like