कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच कराये सरकारः अभाविप

नयी दिल्ली 28 जुलाई (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने से विद्यार्थियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है और सरकार से राजधानी के सभी कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच करने की मांग की है।

अभाविप ने कहा है कि कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने से विद्यार्थियों ओं की मृत्यु समाचार अत्यंत दुखद है। अभाविप मृतक मेधावी छात्राओं के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करती है।

अभाविप ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानकों को पूरा किए बिना संचालित हो रहे हैं। बीते महीनों में कोचिंग सेंटर में आग लगने सहित कई घटनाएं सामने आईं हैं, जो दिल्ली सरकार तथा कोचिंग संचालकों की विद्यार्थियों की सुरक्षा की नाममात्र की भी चिंता नहीं होने की वास्तविकता को उजागर करती है।

अभाविप ने कहा कि परिषद मॉंग करती है कि अविलंब पूरी दिल्ली के कोचिंग सेंटरों तथा छात्रावासों के सुरक्षा मानकों की जॉंच करा कर ही इन्हें संचालित करने की अनुमति मिले। छात्रों की सुरक्षा को किसी भी कीमत पर अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के भूमिगत तल में पानी भरने के कारण तीन विद्यार्थियों की शनिवार को मृत्यु हो गयी।

Next Post

टोक्यो पहुंचे जयशंकर, महात्मा गांधी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो 28 जुलाई (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर एडोगावा के फ्रीडम प्लाजा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करने के लिए रविवार सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। भारतीय दूतावास ने एक्स पर कहा, “विदेश […]

You May Like