इंदौर: इंदौर शहर के न्याय नगर की कृष्णबाग कॉलोनी में बरसते पानी में शुक्रवार को 0.72 हेक्टेयर भूमि पर बने 71 मकान हटाने पहुंचे अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था । सैकड़ों महिलाएं और बच्चे गली के मुहानों पर खड़े हो गए थे और कार्रवाई का विरोध करने लगे थे ।
करीब 17 साल पहले लोगों ने कॉलोनी में भूखंड खरीदकर मकान बनाए। रजिस्ट्री के बाद सभी तरह के टैक्स भी दे रहे हैं। खजराना ग्राम में आने वाली इस जमीन का फैसला न्यायालय ने श्रीराम बिल्डर के पक्ष में दिया है। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।
आज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह बताया की अब बाकि की कार्यवाही पुनः ७ अगस्त को शुरू होगी।