ई रिक्शा में लगी बैटरियां चोरी

जबलपुर। अधारताल थाने में परसराम रैकवार 45 वर्ष निवासी बांदा नगर कुदवारी अमखेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात्रि  ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड.एल. 4393 चलाकर आया एवं घर के सामने खड़ा कर दिया था। सुबह लगभग 6 बजे उठकर देखा तो उसके ई-रिक्शा में लगी एक्सिस कंपनी की 4 बैटरियां कीमती 40,000 रूपये की नहीं थी।

Next Post

क्षतिग्रस्त जर्जर भवन के हिस्से को गिराया

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाथीताल में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अतिक्रमण विभाग की कार्यवाही नवभारत, जबलपुर। नगर निगम द्वारा जर्जर भवनों को तोडऩे की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सहायक आयुक्त नगर निगम अतिक्रमण शाखा सागर बोलकर ने बताया कि शुक्रवार […]

You May Like