ग्वालियर। आचार संहिता में हवाई फायरिंग करने वाले बदमाशों का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नही मिला है।
माधवगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पीतमपुर कॉलोनी में रात करीब 8 बजे शिव शक्ति आर ओ प्लांट के गेट के सामने बदमाशों ने गाड़ी खड़ी कर दी थी। अभिषेक कुशवाहा ने प्लांट के गेट के सामने से गाड़ी हटाने की बोला तो बदमाशों ने गाली गलौज की और वहां से चले गए। इसके बाद अभिषेक गुरेले अपने 15 से 20 लोगों को लेकर आया और शिव शक्ति आर ओ प्लांट पर बैठे वीरेंद्र कुशवाहा और अभिषेक कुशवाहा पर पत्थर से हमला किया और देसी कट्टे से फायरिंग भी की जिसके बाद वीरेंद्र कुशवाहा और अभिषेक कुशवाहा ने थाना माधवगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई। माधवगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि हवाई फायर करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध जिले में कार्यवाही की जा रही है लेकिन माधवगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पीतमपुर कॉलोनी में बदमाशों का फायरिंग करते हुए सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पा रही है।