भोपाल, 26 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज गुरुग्राम पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर उनके शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव दिन में दिल्ली के पास गुरुग्राम स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचे और श्री प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल झा और अन्य परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि श्री झा का जीवन भाजपा संगठन को मजबूत बनाने और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। श्री यादव ने श्री झा के प्रति श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
श्री झा का आज तड़के इसी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि शनिवार को बिहार में स्थित उनके गृहग्राम में की जाएगी।