-बरोदिया नगर परिषद में निर्विरोध निर्वाचन
-साग़र-मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई की बरोदिया नगर परिषद के भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित
बरोदिया नगर परिषद मध्यप्रदेश की निर्विरोध नगर परिषद बनी, भाजपा के सभी उम्मीदवार हुए निर्विरोध निर्वाचित, नाम वापिसी के आखिरी दिन ,बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के ,निर्दलीय प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति बना कर, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में ,अपने नामांकन फार्म लिए वापिस,
-मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में है बरोदिया
सागर,-मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र में स्थित बरोदिया नगर परिषद पहली निर्विरोध नगर परिषद निर्वाचित हुयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नाम वापिसी के आखिरी दिन तक बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति बनाकर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए। नगर परिषद बरोदियाकलां में छत्रपति शिवाजी वार्ड से रतिराजा बुन्देला, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड से लखन यादव, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से पूजा लोधी, डाॅ. अम्बेडकर वार्ड से कमलेश कुमारी लोटन अहिरवार, रानी अवंतीबाई वार्ड से हल्लीबाई अहिरवार, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड से मीनादेवी कुशवाहा, वैष्णोदेवी मंदिर वार्ड से कोमल सिंह, एपीजे अब्दुलकलाम वार्ड से रेखा चौरसिया निर्विरोध निर्वाचित हुयीं हैं।
इसी तरह आचार्य विद्यासागर वार्ड से बलराम सिंह दांगी, महाराणा प्रताप वार्ड से खुशाल जैन, सबरी वार्ड से रामसखी, बिरसामुण्डा वार्ड से सुरेन्द्र, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड से लक्ष्मबाई लोधी, संत रविदास वार्ड से दिलीप कुमार अहिरवार एवं रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से संगीता दुबे शामिल हैं