सतना :नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सतना नगर निगम महापौर के भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार की ओर से उनके अभिकर्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी के आवेदन पर आपत्ति लगाई।हालांकि बाद में निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति को खारिज कर दिया इस बात की भी चर्चा है.
मिली जानकारी के अनुसार श्री ताम्रकार के चुनाव अभिकर्ता संजीव सरोज मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ सिंह कुश के नामांकन पर आपत्ति व्यक्त करते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी जिस भवन में निवास करते हैं उसका स्वामित्व किसके पास है .
इसका हलफनामे में स्पष्ट उल्लेख नही है, जबकि उसकी अनुमानित कीमत का उल्लेख किया गया है।दूसरी आपत्ति के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी जिस कम्पनी के हिस्सेदार हैं वह नगर निगम में पंजीकृत है. जबकि नगर निगम अधिनियम के तहत ऐसे लोग चुनाव लड़ने के पात्र नही होते जो संस्था से किसी प्रकार का लाभ लेते हैं. बताया गया है कि जांच के दौरान दर्ज कराई गई दोनों आपत्तियों को बाद में निर्वाचन अधिकारी ने न्याय संगत नही पाते हुए खारिज कर दी।