जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में लकवाग्रस्त युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अनमोल ठाकुर 18 वर्ष निवासी शाहीनाका चपरिया मोहल्ला थाना संजीवनी नगर ने सूचना दी कि उसके पिता रामदयाल ठाकुर 45 वर्ष को करीब एक माह पूर्व मुंह में लकवा लग गया था पिता लकवा से परेशान थे जो गुरूवार सुबह लगभग 5 बजे घर से निकलकर कहीं चले गये थे जिनकी तलाश करते हुऐ रेल्वे लाईन 90 क्वाटर तरफ पहुंचा तो देखा कि अप वाली रेल्वे लाईन मे पिता की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।
You May Like
-
6 months ago
8 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
-
4 months ago
राज्यपाल मंगुभाई पटेल का पड़रिया में जोरदार स्वागत.