लकवाग्रस्त युवक ट्रेन से कटा, मौत

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में लकवाग्रस्त युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अनमोल ठाकुर 18 वर्ष निवासी शाहीनाका चपरिया मोहल्ला थाना संजीवनी नगर ने सूचना दी कि उसके पिता रामदयाल ठाकुर 45 वर्ष को करीब एक माह पूर्व मुंह में लकवा लग गया था   पिता लकवा से परेशान थे जो गुरूवार सुबह लगभग 5 बजे घर से निकलकर कहीं चले गये थे जिनकी तलाश करते हुऐ रेल्वे लाईन 90 क्वाटर तरफ पहुंचा तो देखा कि अप वाली रेल्वे लाईन मे  पिता की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।

Next Post

14 जुआरी, 4 सटोरिए पकड़ाए

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहर में अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाईयां करते हुए 14 जुआरियों और 4 सटोरियोंं को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जेे से नगद 11 हजार 430 रूपये जप्त किए गए। गढ़ा पुलिस ने  मेडिकल कॉलेज गेट […]

You May Like