भोपाल, 26 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें।