कोलंबो, 26 जुलाई (वार्ता) श्रीलंका के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा किया कि देश में राष्ट्रपति चुनाव 21 सितंबर को होगा।
इस संबंध में जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की तारीख 15 अगस्त घोषित की है।
चुनाव आयोग ने कहा कि देश के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति का कार्यकाल 17 नवंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है और राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति से कम से कम एक महीने और ज्यादा से ज्यादा दो महीने के बीच में ही किया जा सकता है।
नवंबर 2019 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले गोटबाया राजपक्षे ने दक्षिण एशियाई देश में गंभीर आर्थिक संकट के बीच जुलाई 2022 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
राजपक्षे के इस्तीफे के बाद संसद में हुए चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति चुना गया।