ग्वालियर: भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के पास जहाँ 1.89 करोड़ की सम्पत्ति है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ शोभा सिकरवार उनके मुकाबले कुछ कम अमीर हैं। शोभा सिकरवार की संपत्ति की बात करें तो उनके पास कोई लग्जरी कार नहीं है। उनके बैंक खाते एवं घर पर नगदी केवल 4.10 लाख रुपए ही है। दोनों प्रत्याशियों ने संपत्ति का यह ब्यौरा अपने नामांकन पर्चे दाखिल करते समय प्रस्तुत किया है।
भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा के पास 1.89 करोड़ की संपत्ति, नकद व बैंक बेलेंस है। उनके पास लग्जरी कार, 225 ग्राम सोना और 660 ग्राम चांदी है। सुमन शर्मा के पास दो लाख पांच हजार नकदी है और बैंक खातों में करीबन 50 लाख रुपए हैं। 26.20 लाख स्टेट बैंक में, 14.03 लाख, बैंक आफ महाराष्ट्र, 6.06 लाख सेंट्रल बैंक, 2.40 लाख बैंक आफ इंडिया और 2 लाख एक्सिस बैंक में जमा हैं। 69. 22 लाख रुपए के म्यूचुअल फंड, 91 हजार रुपये डाक वचत पत्र में निवेश हैं।
20 लाख रुपए के करीब बीमा पॉलिसी है। सुमन शर्मा के दिवंगत पति के दो पेट्रोल पंप है।15 लाख रुपए की क्रेटा कार है। मेला के पीछे स्थित इंद्रमणि नगर कॉलोनी में मकान और जमीन भी है।वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार के बैंक खातों में 3.42 लाख जमा हैं, उनके पास 68 हजार नकद हैं, हरिशंकरपुरम में एक फ्लैट है । जिसकी कीमत 18 लाख है। उनके पति सतीश सिकरवार के पास 52 हजार 300 नकद है। शोभा सिकरवार ने शपथ पत्र में बताया कि उनके बैंक खातों में करीब साढ़े तीन लाख, राष्ट्रीय बचत योजना में 89 हजार एवं डाकघर में करीब एक हजार जमा हैं। 10 लाख रुपए के करीव 200 ग्राम स्वर्ण आभूषण भी हैं।