बाल रंगमंच के कलाकार अनुभूति और अभिनय को मिला बाल कलाश्री अवार्ड

० नेशनल अवार्ड मिलने पर संस्था संरक्षक डॉ.अनूप मिश्र और इंजी.आर.बी.सिंह ने दी बधाई

नवभारत न्यूज

सीधी 25 जुलाई। इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी रंगमंच हमेशा से उत्कृष्ट रंगमंच के लिए चर्चा में रहा है। इसी कड़ी में अबकी बार 20 और 21 जुलाई को आयोजित होने वाले नेशनल चिल्ड्रेन थिएटर फेस्टिवल शादनगर हैदराबाद तेलंगाना में सीधी के बाल कलाकारों ने विनोद राई निर्देशित नाटक नमस्कार जी नमस्कार और नीरज कुंदेर व रोशनी प्रसाद मिश्र निर्देशित कर्णभारम की शानदार प्रस्तुति से सीधी का नाम रोशन किया है।

फेस्टिवल के समापन में देश के चर्चित और सक्रिय सात बाल कलाकारों को बाल कलाश्री अवार्ड से नवाजा गया जिसमें मध्यप्रदेश सीधी की अनुभूति कुंदेर व अभिनय कुंदेर भी शामिल हैं। बाल कलाकारों को सम्मानित किए जाने पर इन्द्रवती नाट्य समिति के संरक्षक डॉ.अनूप मिश्र व इंजी.आर.बी.सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बधाइयां दी है। इन्होंने खंजरी, पांच दिन, बसदेवा, रानी चेनम्मा, मालविकाग्निमित्रम, चंदनुआ, तीन सयाने, सरू, भक्त आनंद, लतमरबा, बसामन मामा, चरणदास चोर, उजबक राजा तीन डकैत, कर्णभारम, नमस्कार जी नमस्कार सहित कुल 15 नाटकों में अभिनय किया है और पुष्पलता सांगड़े, नीरज कुंदेर, रोशनी प्रसाद मिश्र, नरेन्द्र बहादुर सिंह, शिवनारायण कुंदेर, पूजा केवट, रजनीश कुमार जायसवाल, प्रजीत कुमार साकेत, सैंटी कुमार और संटू कुमार सहित कई रंग गुरुओं के साथ कार्य का अनुभव है। इन्होंने भारत रंग महोत्सव सहित 20 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सवों में भागीदारी निभाया है।

वही 10 वर्षीय अभिनय कुंदेर चार वर्ष से रंगमंच कर रहे है। अभिनय ने तीन सयाने, भक्त आनंद, लतमरबा, बसामन मामा, चरणदास चोर, उजबक राजा तीन डकैत, कर्णभारम, नमस्कार जी नमस्कार सहित आठ नाटकों में अभिनय किया है और नीरज कुंदेर, रोशनी प्रसाद मिश्र, रजनीश कुमार जायसवाल, प्रजीत कुमार साकेत, सैंटी कुमार और संटू कुमार सहित कई रंग गुरुओं के साथ कार्य का अनुभव है। दोनों बाल कलाकारों ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता और रंग गुरुओं को श्रेय दिया है। विशेष आभार दादा जी बाबूलाल कुंदेर, सूर्यप्रकाश सिंह और रुचि सिंह बघेल को दिया।

००००००००००००००००००००

Next Post

लापरवाही: पहले नॉर्मल, फिर क्रिटिकल बताकर किया रैफर

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परिजनों के हंगामे के बाद पहुंचे अधिकारी, महिला की नॉर्मल डिलीवरी करवाई   शाजापुर, 25 जुलाई. जिला अस्पताल में मरीजों के साथ खिलवाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात भी यहां एक […]

You May Like