गश्त पर निकले चौकी प्रभारी की मौत, ट्राले से टकराया 100 डायल वाहन 

खरगोन। जिले के बमनाला पुलिस चौकी पर तैनात 100 डायल वाहन बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में वाहन सवार चौकी प्रभारी संजय पांडे की गंभीर चोंटें आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक आरक्षक और वाहन चालक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी पांडे ने हाल ही में 7 जुलाई को ही बमनाला चौकी का चार्ज लिया था। वे 100 डायल वाहन पर आरक्षक विशाल सोलंकी और वाहन पायलट हरिश चौहान के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान रात करीब 1.30 बजे खरगोन रोड़ पर अचानक सड़क पर ट्राला क्रमांक पीबी 13 एएल 5774 खड़ा नजर आया, जिससे देख चालक संतुलन खौ बैठा और वाहन तेजगति से ट्राले में जा घुसा। हादसे की भयावहता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डायल 100 वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। एएसपी बघेल ने बताया कि चौकी प्रभारी श्री पांडे मुलत: बनारस जिले के निवासी थे। सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन उनका निधन हो गया है, जबकि एक आरक्षक और पायलट घायल हुए है।

……

Next Post

आत्महत्या के प्रति जागरूकता और उसकी रोकथाम हेतु ’माँ ‘नामक हेल्पलाइन शुरू

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मनोरोग विभाग द्वारा सीएमइ का संयोजन किया गया जिसमे मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर ने भाग लिया। विभाग के अध्यक्ष डॉ कृष्ण […]

You May Like