भोपाल, 25 जुलाई. अवधपुरी इलाके में फ्लैट के बाहर पार्किंग में खड़ी बाइक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के करीब सवा महीने बाद पीडि़त छात्र ने थाने जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार निखिल तिवारी (23) फिलहाल बरखेड़ा पठानी में रहता है और पढ़ाई करता है. पिछले महीने 16 जून को वह शुभालय ईशान अवधपुरी स्थित अपने फ्लैट पर था, जबकि बाहर पार्किंग में उसकी बाइक खड़ी थी. सुबह करीब सात बजे एक स्कार्पियो चालक द्वारा टक्कर मारने से उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना के बाद निखिल पढ़ाई के लिए इंदौर चला गया था. वापस लौटने पर बुधवार को उसने थाने जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई.
You May Like
-
3 months ago
प्रशासन के लिए आने वाले चार दिन चुनौतीपूर्ण
-
3 months ago
खड़गे-राहुल से मिले कर्नाटक कांग्रेस के नेता